भोपालमध्य प्रदेश

यूनियन कार्बाइड भोपाल गैस कांड का ज़हरीला कचरा पीथमपुर में जलाने के विरोध में प्रिथमपुर बचाओ समिति के साथ भारतीय मानवाधिकार परिषद् एवं अन्य संगठनों ने संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौंपा

एम जी सरबर की रिपोर्ट

*यूनियन कार्बाइड भोपाल गैस कांड का ज़हरीला कचरा पीथमपुर में जलाने के विरोध में प्रिथमपुर बचाओ समिति के साथ भारतीय मानवाधिकार परिषद् एवं अन्य संगठनों ने संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौंपा*

 

पीथमपुर बचाओ समिति एवं साथी संगठनों के तत्वधान में भोपाल गैस त्रासदी का खतरनाक ज़हरीला 350 टन कचरे को जलाने, निष्पादन करने का भारत सरकार का जो आदेश है उसके विरोध स्वरूप भारतीय मानवाधिकार परिषद्,पीथमपुर बचाओ समिति एवम् अन्य सामाजिक संगठनों के साथ इस विनाशकारी, घातक स्वीकृति का बहिष्कार, विरोध करते हुए रीगल चौराहे से रैली निकालकर विरोध स्वरूप हाथों में तख्तियां लहराकर, नारे लगाते हुए संभाग आयुक्त कार्यालय पहुंचकर महामाहिम राष्ट्रपति महोदया, माननीय प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी एवम् संभाग आयुक्त महोदय जी के नाम ज्ञापन दिया

रैली के सयोजक प्रिथमपुर बचाओ समिति के डा हेमंत हीरोले जी एवन सलीम सेख ने कि

एवं मुख्य रूप से रैली मे पूर्व मंत्री दिलीप राजपाल जी युवा नेता राहुल निहोरे जी उपस्थित हुए

मानव अधिकार प्रदेश अध्यक्ष शहर अध्यक्ष संजय अरोड़ा, सचिव नरेंद्र जोशी जी,पीथमपुर अध्यक्ष हाजी मुन्ना भाई वारसी,पीथमपुर बचाओ समिति सभी सगठनों के संयोजक डॉक्टर हेमंत हिरोले एवम सेख सलीम ने सम्भाग आयुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपा,

इस अवसर पर विशेष रूप से अभिभाषक बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री सुरेंद्र वर्मा जी, पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ एडवोकेट श्री कमल गुप्ता जी, खुलासा टुडे के प्रधान सम्पादक असलम कुरैशी जी, जुनियर नसीरूद्दीन संगठन के उपाध्यक्ष राकेश अरोड़ा, तोसिफ शेख, संत सिंह टक्कर, गिरीश सदानी, नवीन गौड़, राघवेंद्र सिंह गुर्जर, शैलेंद्र गर्ग, गुरमेल सिंह,अनिल सेन,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष निर्मला वाजपई जी,उपाध्यक्ष चिंतामणि यादव जी, एडवोकेट लकीता तिवारी,सुभाष ठाकुर, शिवम कुमार, एवम् पीथमपुर के श्रमिको ने सहभागिता करी!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *