मराल ओवरसिस लिमिटेड द्वारा संचालित विवेकानंद विद्या विहार मराल सरोवर विद्यालय में ‘माताओं के लिए ‘गरबा कार्यशाला का 15 दिवसीय आयोजन किया गया।
मध्य प्रदेश धार जिले से जिला ब्यूरो चीफ सौभाग प्रजापति की रिपोर्ट
मराल ओवरसिस लिमिटेड द्वारा संचालित विवेकानंद विद्या विहार मराल सरोवर विद्यालय में ‘माताओं के लिए ‘गरबा कार्यशाला का 15 दिवसीय आयोजन किया गया।
कार्यशाला में सहभागिता करने वाली विद्यार्थियों माताओं और परिवारजन के लिए चार दिनों का गवा उत्सब किया गया, जिसमें विभिन्न स्तरों पर उन्हें सम्मानित किया गया। अगले दिन विद्यालय के छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने गरबा नृत्य के माध्यम से माता की आराधना की। उत्सव के अन्तिम दिन नवदुर्गा के सभी रूपों की सीख देते हुए नर्ससी व के. जी. की छात्राओंने देवी का रूप धारण करके सबको आशीष प्रदान किया। प्राचार्या महोदया ने कन्या पूजनकर देवी की आरती की। नवदुर्गा के नौ रूपों में की आरधिना किस उद्देश्य से की जाती है, यह जानकारी और उत्पत्ति (शैलपुत्री), आदि के क्रमिक विकास को देवी के नौ रूपों को विज्ञान से जोड़कर बताया। तदनन्तर राम के जीवन पथ की कठिनाईयो, धैर्य, आदर्श, अनुशासन आदि को रामलीला प्रदर्शित करके विद्यार्थियों का प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का समापन रावण दहन और सामुहिक का नृत्य के पश्चात किया गया