घर के पास दोस्तों के साथ खेलने गया किशोर लापता, पुलिस तलाश में जुटी
उपेन्द्र कुमार गौतम की रिपोर्ट
घर के पास दोस्तों के साथ खेलने गया किशोर लापता, पुलिस तलाश में जुटी
बेगमगंज,
नगर के वार्ड नंबर 16 हदाईपुर मोहल्ले में कक्षा 6 का एक विद्यार्थी शाम के समय मोहल्ले में अपने सहपाठियों के पास खेलने का कह कर गया तो वापस घर नहीं लौटा परिजनों द्वारा काफी तलाशने के बाद कोई सुराग नहीं लगने पर थाने में गुम इंसान कायम कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश कुमार पिता कंछेदीलाल चडार उम्र-39 साल निवासी वार्ड 16 हदाईपुर ने पुलिस को बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता हूं। उसका पुत्र गनेश चडार उम्र करीबन 14 वर्ष कक्षा 6 तक पड़ा है। शाम करीबन 6 बजे गनेश, मोहल्ले में खेलने के लिए घर से निकला था जो करीबन दो घंटे बाद घर वापस नहीं आया तो उसकी तलाश आस पड़ोस मोहल्ले में एवं रिश्तेदारों में की लेकिन कोई पता नहीं चला । उन्होंने अज्ञात व्यक्ति पर शक जाहिर किया है कि वह उनके बेटे को बहला फुसला कर ले गया होगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और लापता बालक की तलाश में जुटी हुई है।
इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष सिंह ठाकुर का कहना है कि बच्चे की तलाश की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं।
फोटो लापता बालक का फाइल फोटो