मध्य प्रदेश
आज एक तेंदुआ ने लिम्बोदी स्तीत शिवधाम कॉलोनी इंदौर में कई लोंगो को घायल कर दिया।
आज एक तेंदुआ ने लिम्बोदी स्तीत शिवधाम कॉलोनी इंदौर में कई लोंगो को घायल कर दिया।
जैसा के आप गूगल मैप पर देख सकते हैं ये रालामंडल से बेहद करीब है जो की होल्कर स्टेट के समय से शिकार गाह है।
डेवलपमेंट के नाम पर कॉलोनीयाँ यहाँ बहुत तेजी से काटी जा रही है जिसका परिणाम ये हुआ। वन्यजीवों के खाने और आने जाने के रास्ते मे कमी आने और इन्सान की आबादी की बसावट होना ऐसी घटनाओं को न्योता देते हैं।
अब डर इस बात का है के कहीं इस बेज़ुबान को आदम खोर ना घोषित कर दिया जाये।