मध्य प्रदेश
इंदौर मध्य प्रदेश संघवी इंस्टिट्यूट ऑफ कॉलेज को सील
इंदौर मध्य प्रदेश संघवी इंस्टिट्यूट ऑफ कॉलेज को सील,47 लाख रुपए के राजस्व बकाया ।
आज महू जिला इंदौर राऊ क्षेत्र स्थित संघवी इंस्टिट्यूट ऑफ कॉलेज को सील किया गया।
47 लाख रुपए के राजस्व बकाया के कारण इंदौर प्रशासन का ताला डाला गया। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह के आदेश पर राऊ तहसीलदार संजय गर्ग एवं उनकी टीम द्वारा 46 लाख टैक्स बकाया होने के कारण
कॉलेज को सील किया । जबकि संघवी कॉलेज में सैकड़ों छात्र और अध्ययनरत हैं । प्रशासन की इस बड़ी कार्यवाही से छात्रों के भविष्य पर छाया अंधकार। इस कार्यवाही में किशनगंज थाना क्षेत्र का बल भी मौजूद रहा ।