मध्य प्रदेश

इंदौर विधानसभा वार्ड क्रमांक 11 में भव्य नानी बाई का मायरो का आयोजन हुआ

इंदौर विधानसभा वार्ड क्रमांक 11 में भव्य नानी बाई का मायरो का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य रुप से मुख्य अतिथि आगामी महापौर परिषद नव निर्वाचित प्रत्याशी और इंदौर क्षेत्र क्रमांक एक विधायक श्री संजय शुक्ला उपस्थित हुए जिसमें मुख्य रुप से विधानसभा एक स्थित वार्ड 11 में कुल 24000 वोटर है । सामाजिक समीकरण में माली समाज के 3000 वोटर है । यादव समाज के 4500, कोरी समाज के 3000 से अधिक वोटर भी है। वार्ड भागीरथपुरा के नाम से जाना जाता जिसमें विभिन्न बस्ती क्षेत्र शामिल है वार्ड में ड्रेनेज की समस्या सबसे बड़ी है । यादव कॉलोनी रेडवाल कॉलोनी में जलभराव की समस्या भी है । पीने का गंदा पानी भी यह आता है वार्ड क्रमांक 4 से लेकर परदेसीपुरा पुल तक नई बस्ती से लेकर बगिया तक वार्ड की सीमा में है। करीब 25 साल से रेडवाल परिवार यहां से पार्षद रहा है । पिछले बार चुनाव में एक निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा हुआ था तब कांग्रेस कमजोर रही थी सामाजिक स्तर पर दिए गए टिकट हमेशा वार्ड के लिए दुखदायक रहे हैं इस बार वार्ड पिछड़ा वर्ग पुरुष के लिए आरक्षित हुआ है इस बार कांग्रेस से वार्ड में मुख्य रूप से दावेदारों के नाम सामने आए कर्मराज देवी दयाल श्रीवास, रमेश बिजवा, विजेंद्र कल्लू यादव, बबलू विष्णु यादव और मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष वार्ड क्रमांक 11 से शांतनु धन सिंह लाहिया का नाम सामने आया है ।। इंदौर विधानसभा एक विधायक और महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला के अनुसार वार्ड में सर्वे में जिसका भी नाम सबसे ऊपर होगा उसे ही कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *