भोपालमध्य प्रदेश
भोपाल 19 वर्षों के बाद सड़क परिवहन निगम फिर से शुरू करने की तैयारी
एम जी सरवर की रिपोर्ट
भोपाल 19 वर्षों के बाद सड़क परिवहन निगम फिर से शुरू करने की तैयारी
परिवहन विभाग को इसी माह में विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश
बसों की मरम्मत, नवीनीकरण और संचालन को पुनर्जीवित करने की योजना
योजना से ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में यात्रा की सुविधा में सुधार होगा
जहां प्राइवेट बसें नहीं हैं पहले उन रूट्स पर बसें चलाए जाएंगी
बाद में पड़ोसी राज्यों तक सेवा विस्तार पर विचार किया जाएगा
बस स्टैंडों को पीपीपी मॉडल पर देने की योजना
जून में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की थी बैठक
महाराष्ट्र मॉडल को अपनाने पर सरकार कर रही विचार
2005 में सड़क परिवहन निगम हुआ था बंद
हालांकि गजट नोटिफिकेशन नहीं हुआ था जारी
बंद होने के समय निगम की 700 बसें और 11500 कर्मचारी थे
निगम की संपत्ति भी लगभग 29 हजार करोड़ रुपये थी