केन्द्रीय विद्यालय सिवनी मालवा में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
केन्द्रीय विद्यालय सिवनी मालवा में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
केन्द्रीय विद्यालय सिवनी मालवा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस COVID-19 का अनुपालन करते हुए मनाया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ विशेष प्रार्थना के आयोजन द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री सौम्या अग्रवाल एस.डी. ओ. पुलिस उपस्थित थीं इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर मालार्पण कर किया गया और विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी l विद्यालय के प्राचार्य श्री राजीव रंजन द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया l अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य महोदय ने महिलाओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए योगदान को रेखांकित किया और सभी से महिलाओं उचित आदर सम्मान देने का आवाहन किया l विद्यालय की छात्रा कुमारी सृष्टि गोयल 9th A द्वारा महिलाओं की समाज में भूमिका और योगदान पर ओजस्वी भाषण प्रस्तुत किया गया l कक्षा 11वीं की छात्रा कुमारी तनु गौर द्वारा महिलाओं की समाज में स्थिति और सामाजिक जीवन में आए बदलाव पर मनभावक कविता प्रस्तुत की l महिलाओं की विभिन्न क्षेत्रों यथा आज़ादी की लड़ाई में , महिला वैज्ञानिकों , महिला लेखकों व महिला खिलाड़ियों इत्यादि में प्रतिभागिता व भूमिका की जानकारी केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षकों द्वारा दी गयी l इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री राम कुमार सरोज स्नातकोत्तर शिक्षक (अर्थशास्त्र) द्वारा स्वन्त्रता संग्राम में महिलाओं की भूमिका पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए रानी लक्ष्मी बाई से ज्योतिबा फूले तक विभिन्न महिलाओं द्वारा राजनीतिक और सामाजिक जीवन में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला l विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती ज्योति मिश्रा स्नातक शिक्षिका (सामाजिक विज्ञान) द्वारा संमविदान सभा के गठन और उसमे शामिल 15 महिला सदस्यों के विषय में विस्तार से विद्यार्थियों को जानकारी दी उसके उपरांत स्नातकोत्तर शिक्षिका सुश्री ऐश्वर्या पात्रा (भौतिकी)द्वारा महिला वैज्ञानिको के योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किए उसके उपरांत सुश्री नीनू सिंह हाडा स्नातक शिक्षिका (अँग्रेजी) द्वारा आधुनिक महिला लेखिकाओं जिनमें अरुंधति रॉय , अनीता देसाई आदि के द्वारा आधुनिक साहित्य में उनके योगदान की चर्चा की l इसके बाद श्री ललित कुमार पवार क्रीड़ा शिक्षक द्वारा भारतीय महिला खिलाड़ियों के योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए l अपने जीवंत सम्बोधन में युवा पुलिस अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने अपने स्कूल के दिनों को याद किया और बच्चों से जीवंत संवाद स्थापित किया और उनके युवा मन में उठने वाले जिज्ञासा को शांत किया उन्होने सभी विद्यार्थियों को आश्वस्त किया की जल्द ही सेल्फ डिफेंस के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन विशेषज्ञों द्वारा करवाया जाएगा जिससे वे अपने सुरक्षा के विषय मे और अधिक जागरूक हो सकेंगे मुख्य अतिथि द्वारा अपने अभिभाषण में सभी बच्चों से अपनी इच्छा एवं रुचि के अनुसार अपना कैरियर चुनने का सुझाव दिया एवं सोशल मीडिया के इस्तेमाल में रखने वाली सावधानियाँ तथा किशोरावस्था में लड़कियों के सुरक्षित आवागमन के विषय में विस्तार से बताया गया l l कार्यक्रम का संचालन श्री मुकेश कुमार पीजीटी (अँग्रेजी) ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सुश्री शिम्पी गुप्ता पीजीटी (हिन्दी) द्वारा दिया गया l
रिपोर्ट : सेलेन्द्र सुनानिया शिवानी मालवा