भोपालमध्य प्रदेश

नपा, राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने क्षतिग्रस्त मकान जेसीबी से तोड़ा

उपेन्द्र कुमार गौतम की रिपोर्ट

नपा, राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने क्षतिग्रस्त मकान जेसीबी से तोड़ा

बेगमगंज,

गति दिनों तेज बारिश के कारण कबीट चौराहा स्थित एक जर्जर मकान की दीवार गिरने से आसपास के मकान हिल गए थे और नाले में मालवा भरने से बारिश के पानी की निकासी बंद होने से सड़क पानी से लेवरेज हो गई थी कुछ घरों के अंदर पानी पहुंच गया था । तब नगर पालिका द्वारा रात और दिन में मेहनत करके पानी की निकासी कराई थी। और संबंधित मकान मालिक प्रदीप जैन पुलिया वालों को अपना मकान गिरा लेने के लिए कहा था। इसी दौरान मध्य प्रदेश के सागर जिले में हृदय विधायक घटना के बाद प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव के निर्देश पर क्षतिग्रस्त मकानों को जमीदोज करने की मंशा को मूर्त रूप देते हुए नगर पालिका राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने नोटिस जारी करने के उपरांत मकान खाली कराकर जेसीबी से तोड़ने की कार्रवाई की है। पूरे दिन चली कार्रवाई के दौरान वाहनों का आवागमन बंद रखा गया। ताकि क्षतिग्रस्त मकान के मलबे की चपेट में कोई आ न सके।

उक्त मकान से लगे हुए दो मकान भी बिल्कुल जर्जर स्थिति में पहुंच गए हैं यदि समय रहते हैं उन्हें भी जमीदोज नहीं कराया गया तो कभी भी कोई गंभीर दुर्घटना घटित हो सकती है पिछले वर्ष बारिश में एक मकान का छज्जा वगैरा गिरने से कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हुए थे।

इस संबंध में सीएमओ कृष्णकांत शर्मा का कहना है कि शहर में ऐसे जितने भी जर्जर मकान है उन्हें नोटिस देकर गिरवाया जाएगा ताकि लोगों को दुर्घटना से बचाया जा सके।

फोटो जर्जर मकान को गिराते हुए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *