तुलसी नगर के सरस्वती धाम में वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच श्री सीताराम दरबार की भव्य प्राण प्रतिष्ठा
रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट
तुलसी नगर के सरस्वती धाम में वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच श्री सीताराम दरबार की भव्य प्राण प्रतिष्ठा
इंदौर। तुलसी नगर स्थित माँ सरस्वती धाम में श्रीराम दरबार मंदिर के प्रांगण में जनकनंदिनी माँ सीता, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, लक्ष्मण एवं पवनसुत हनुमान जी की भव्य प्रतिमाओं का प्रतिष्ठापन विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारों के साथ संपन्न हुआ। विद्वान पंडितों के मार्गदर्शन में पूरी शास्त्रोक्त पद्धति के अनुसार यह दिव्य अनुष्ठान सम्पन्न किया गया। प्रतिमा प्रतिष्ठापन के पश्चात हवन एवं महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें तुलसी नगर, निपानिया एवं पिपलियाकुमार क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।
स्वर्ण जड़ित कलश का प्रतिष्ठापन एवं ध्वजारोहण
प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व श्रीराम दरबार मंदिर के शिखर पर स्वर्ण जड़ित कलश का प्रतिष्ठापन किया गया, साथ ही ध्वजारोहण कर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण का संचार किया गया।
शोभायात्रा में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी के प्रमुख पदाधिकारी राजेश तोमर, के. के. झा, संजय यादव, बसंत नायक, विवेक शर्मा, राजेश वैष्णव एवं शंभुनाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तीसरे दिन, रविवार को प्रातः 9 बजे तुलसी नगर स्थित सरस्वती मंदिर प्रांगण से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में क्षेत्र की मातृशक्ति सिर पर कलश धारण कर शामिल हुईं, जबकि पुरुष श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में शोभायात्रा में भाग लेने पहुंचे। यह दिव्य शोभायात्रा तुलसी नगर के विभिन्न सेक्टरों से होते हुए पुनः सरस्वती धाम पर सम्पन्न हुई।
वैदिक मंत्रों के साथ हुआ दिव्य प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान
शोभायात्रा के उपरांत मंदिर शिखर पर कलश एवं ध्वजारोहण का विधिपूर्वक अनुष्ठान संपन्न हुआ। तत्पश्चात, आचार्य पंडित प्रेमनारायण पंचोली एवं अन्य विद्वान पंडितों के सान्निध्य में श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस पावन अवसर पर विशाल हवन एवं महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भक्तिपूर्वक सम्मिलित हुए।
महाप्रसादी व भजन संध्या ने बांधा समा
संध्या 6 बजे से महाप्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें निपानिया एवं पिपलिया कुमार क्षेत्र सहित पूरे शहर से हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर शहर की प्रसिद्ध भजन मंडलियों द्वारा सुमधुर माँ अंबे, सीता-राम, कृष्ण एवं शिव भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिससे समूचा वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो उठा।
इस पावन अवसर पर स्थानीय विधायक महेंद्र हार्डिया, पार्षद संगीता महेश जोशी सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने श्रीराम दरबार के दर्शन किए और भक्तिमय आयोजन की सराहना की। हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में संपन्न इस ऐतिहासिक आयोजन ने पूरे क्षेत्र में धार्मिक आस्था और भक्तिभाव का संचार किया।