वीरसागर तालाब ओवरफ्लो होने के कारण प्रभावित गांव के लोगों की समस्या को कलेक्टर ने सुना, कलेक्टर श्री जांगिड़ ने दल गठित कर जांच के निर्देश दिए
निवाड़ी से महेश चन्द्र केवट की रिपोर्ट
वीरसागर तालाब ओवरफ्लो होने के कारण प्रभावित गांव के लोगों की समस्या को कलेक्टर ने सुना, कलेक्टर श्री जांगिड़ ने दल गठित कर जांच के निर्देश दिए 
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई आयोजित की गई।
जनसुनवाई में कलेक्टर श्री जांगिड़ ने अधिकारियों के साथ आमजन की समस्याओं और शिकायतों को सुना। उन्होंने आवेदन प्राप्त कर संबंधित विभाग के अधिकारी को समस्या का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी आमजन की शिकायतों और समस्याओं का तत्परता से निराकरण करें।
तहसील पृथ्वीपुर अंतर्गत वीरसागर तालाब का जल स्तर बढ़ने और तालाब ओवरफ्लो के कारण आसपास के गांव प्रभावित हुए हैं। प्रभावित गांव के लोगों की समस्या को कलेक्टर ने सुना और अधिकारियों को टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए। राजस्व विभाग से संबंधित सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, अतिक्रमण/कब्जा अन्य आवेदनों पर सुनवाई करते हुए राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया। आज जनसुनवाई में 102 आवेदकों की समस्या और शिकायत को कलेक्टर ने सुना तथा तत्काल निराकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एचबी शर्मा, एसडीएम श्री अनुराग निगवाल, श्री सतीश वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेन्द्र मिश्रा एवं विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

