मध्य प्रदेश
सहकारिता मंत्री :- अरविन्द सिंह भदोरिया जी द्वारा रायसेन जिले के परेड ग्राउंड में किया गया ध्वजारोहण
रायसेन,
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिले के प्रभारी मंत्री जी श्री भदोरिया जी द्वारा परेड ग्राउंड में किया गया ध्वजारोहण कार्यक्रम का सफल आयोजन व साथ में मंत्री जी द्वारा जिले के अधिकारियो और कर्मचारियो को भी सम्मानित कर उन्हें प्रसस्तीपत्र भी प्रदान किये गए ,,एवं साथ ही उनका भी सम्मान व प्रमाण पत्र दिए गए जिन्होंने कोरोना काल में बेहतर सेवा प्रदान करके जिले को इस महामारी से बचाया और लोगो को जागरूक भी किया गया ,
कार्यक्रम में मोजौद रहे :- प्रभारी मंत्री श्री अरविन्द सिंह भदौरिया जी व विधायक पटवा जी व जिले के कलेक्टर , SP , जिला अध्यक्ष जय प्रकाश किरार एवम साथ ही समस्त सशत्र बल व उनकी समस्त इकाईया