भोपालमध्य प्रदेश
खरगोन जिले के कसरावद तहसील के ग्राम मालपुरा में महिला की मिली संदिग्ध लाश।
महिला की मिली संदिग्ध लाश।
खरगोन जिले के कसरावद तहसील के ग्राम मालपुरा में मंगलवार को एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बालकवाड़ा थाना के अंतर्गत खलटाका चौकी का है पूरा मामला l खलटाका चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि ग्राम मालपुरा की लल्ली बाई पति मांगीलाल उम्र 32 वर्ष जाती भिलाला कि लाश ग्राम के ही पुरानी प्राथमिक विद्यालय में मिली है।ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।बघेल ने बताया कि मामले का कोई खुलासा नहीं है अभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम किया।
कसरावद से अंतिम शुक्ला की रिपोर्ट