भोपालमध्य प्रदेश

धामनोद में, पाटीदार समाज का सुंद्रेल फाटे पर प्रदर्शन और पुतला दहन

सौभाग प्रजापती की रिपोर्ट

*धामनोद में, पाटीदार समाज का सुंद्रेल फाटे पर प्रदर्शन और पुतला दहन।*

*सीएमओ द्वारा,संयुक्त संचालक,जिला कलेक्टर को दिए पत्र से पाटीदार समाज की टिप्पणी को लेकर, पाटीदार समाज हुआ आक्रोशित।*

*शासन प्रशासन की मौजूदगी में हुआ, पुतला दहन।*

*सीएमओ माया मंडलोई को हटाने के लिए, अध्यक्ष प्रतिनिधि विष्णु पाटीदार ने डाला, ज्वलनशील पदार्थ ।*

__________________________

एसडीएम राहुल गुप्ता के द्वारा दौ दिन से भूख हड़ताल पर बैठे सभी पार्षदों को ज्युस पिलाकर खत्म करवाई भूख हड़ताल

________________________

 

धामनोद// 4 अप्रैल को सीएमओ माया मंडलोई ने, इंदौर के संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, कलेक्टर धार, और धामनोद थाना प्रभारी को एक पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि, धामनोद नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विष्णु पाटीदार ने मुझे धमकी दी थी। धमकी में यह कहा गया था कि, सभी संगठनों व पाटीदार समाज के साथ मिलकर धरना देंगे, और जगह-जगह आग लगवाकर जनहानि करवाकर मेरे खिलाफ कार्यवाही की धमकी दी गई थी । उक्त पत्र , पाटीदार समाज में गुस्से का कारण बना, और गुस्साए पाटीदार समाज के लोगों द्वारा बताया गया कि, पाटीदार समाज को बदनाम किया जा रहा है। जिसको लेकर, आज 11:30 बजे पाटीदार समाज के लोग, प्रदर्शन करने के लिए सुंद्रेल फाटे पर इकट्ठा हुए। जब सीएमओ माया मंडलोई वहां पहुंची, तो पाटीदार समाज के लोगों द्वारा, हाय हाय के नारे लगाए गए । जब सीएमओ माया मंडलोई द्वारा, खेद प्रकट किया गया जिससे पाटीदार समाज के लोग खेद पर मान नहीं रहे थे। तभी पाटीदार समाज द्वारा, लिखित लेटर पर माफी मांगने की बात कही गई। जब सीएमओ माया मंडलोई द्वारा, लेटर बुलवाया जा रहा था तभी अध्यक्ष प्रतिनिधि विष्णु पाटीदार द्वारा, सीएमओ माया मंडलोई को तुरंत हटाने के लिए ज्वलनशील पदार्थ डाला गया। यह स्थिति बहुत तनावपूर्ण हो गई, और वहां मौजूद एसडीएम राहुल गुप्ता और एसडीओपी मोनिका सिंह ने तुरंत पानी की बॉटल बुलवाकर , चिल्ड वाटर डलवाकर, मामला शांत करवाया गया । इस घटना के बाद जब माफी मांगने के लिए लेटर बुलवाया जा रहा था तभी पाटीदार समाज के लोगों द्वारा, शासन प्रशासन की मौजूदगी में, पुतला दहन किया गया। 2 घंटे तक चले इस घटनाक्रम के बाद संयुक्त कलेक्टर धार जगदीश मेहरा द्वारा सीएमओ माया मंडलोई की जांच हेतु एसडीएम राहुल गुप्ता को निर्देशित करने के बाद मामला धीरे-धीरे शांत होता गया।वही एसडीएम मनावर के द्वारा धार कलेक्टर से चर्चा कर उचित आश्वासन मिलने के बाद एसडीम राहुल गुप्ता ने भूख हड़ताल पर बैठे पार्षदों को जूस पिलाकर भूख हड़ताल खत्म करवाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *