टीटी नगर पुलिस ने किया शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार

टीटी नगर पुलिस ने किया शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार
सी.सी.टी.व्ही. फुटेज व व्ही.डी.पी. पोर्टल से किया वाहन चोरी का पर्दाफास
आरोपी से चोरी किये गये 09 वाहन किये जप्त कीमती करीबन 07 लाख 50 हजार रूपये
आरोपी से जप्त की दुप्लीकेट 50 चॉबिया, जिसका इस्तेमाल वाहन चोरी में किया जाता था
आरोपी नषा करने का आदि है व वाहन चोरी करने का शौक है
आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी भोपाल के विभिन्न थानों में है वाहन चोरी के अपराध दर्ज
थाना ऐषबाग ने भी किया सी.सी.टी.व्ही.फुटेव व व्ही.डी.पी. पोर्टल के माध्यम से वाहन चोरी व नकबजनी का पर्दाफास
दो दिन में जोन-1 संभाग में पुलिस ने किये 14 चोरी के वाहन जप्त व 01 नकबजनी का पर्दाफास
विवरण- दिनॉक-10/03/2021 को 23.45 बजे रंगमहल चौराहा पर व्ही.डी.पी.पोर्टल व सी.सी.टी.व्ही. फुटेज के आधार पर वाहन चैकिंग के दौरान स्कूटर होण्डा एक्टिवा वाहन क्रमांक-एम.पी.04-यू.ई.2234 को रोककर चैक किया व नाम पता पूछा तो वाहन चालक ने गाडी के कोई भी दस्तावेज पेष नही करने पर वाहन चालक से पूछा तो अपना नाम संतोष यादव पिता बाबूलाल यादव उम्र-40 साल नि0-म.नं-03, फेस-3, कैलाष नगर सेमराकलां अषोका गार्डन भोपाल का होना बताया, जिससे वाहन के वारे में पूछताछ किया, जिसने उक्त वाहन दिनॉक -08/03/2021 को जवाहर चौक चौकी के पास से चोरी करना बताया ।
आरोपी से विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा थाना टी टी नगर से 04, थाना स्टेषन बजरिया से 02, थाना मंगलवारा 02 एवं थाना तलैया 01 कुल 09 वाहन चोरी करना बताया जिसका कुल मषरूका लगभग 07 लाख 50 हजार रूपये आरोपी से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेष कर पुलिस रिमाण्ड लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी की निगरानी फाईल खुलवाई जा रही है।
आरोपी से जप्त वाहनों का विवरण इस प्रकार है -क्रथानाअप0क्र0धारावाहन क्रमांकवाहन प्रकार1टी टी नगर 193/21379 भादवि डच्04.न्म्2234होण्डा एक्टिवा2टी टी नगर 192/21379 भादवि ठत् 29.ज्ञ3437पैषन प्रो 3टी टी नगर195/21379 भादवि डच्04.फछ6386बजाज सीटी 1004टी टी नगर163/21379 भादवि डच्04.श्रड7304ग्लैमर मो0सा05स्टेषन बजरिया 74/21379 भादवि डच्04.फथ्8546रॉयल एन्फिल्ड6स्टेषन बजरिया83/21379 भादविडच्04.ब्फ1534होण्डा स्पलेण्डर7मंगलवारा41/21379 भादवि डच्04.फश्र6723पैषन प्रो8मंगलवारा17/21379 भादवि डच्04.क्ड1658होरो होण्डा स्पलेण्डर9तलैया 95/21379 भादवि डच्04.न्ड8711होण्डा पैषन प्रो
तरीका वारदात :- आरोपी एक पढा लिखा स्नातक किया हुआ युवक है आरोपी अपने पास करीबन 40-50 बनी हुई चाबियॉ रखता है। जिसे किसी भी गाडी में लगाकर वाहन चोरी करता है।
घटना का उद्देष्य :- बदमाष एक पढा लिखा स्नातक किया युवक है आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी वाहन चोरी के 13 अपराध भोपाल के विभिन्न थानों में दर्ज है। आरोपी को वाहन चोरी करने का शौक है जो अपने द्वारा चोरी किये गये वाहनों को विभिन्न पार्किग में या अन्य किसी भी स्थान पर गाडी में पेट्रोल खत्म होने पर छोड कर चला जाता है ।
थाना ऐषबाग द्वारा सी.सी.टी.व्ही. व व्ही.पी.पी. पोर्टल से किया चोरी का पर्दाफास का विवरण थाना ऐषबाग द्वारा दिनॉक-08/03/21 को व्ही.डी.पी. पोर्टल व सी.सी.टी.व्ही. फुटेज की मदद से 02 वाहन चोर जितेन्द्र उर्फ जीतू व नामदेव उर्फ जस्सू को गिरफ्तार कर पूछताछ किया । जिनसे चोरी की गई 05 मो0सा0 व सोने चॉदी के जेबरात कुल मषरूका करीबन 03 लाख का जप्त किया गया है। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेष कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया है। आरोपीगणों से पूछताछ जारी है।