थाना उन्नाव पुलिस के हत्थे चढ़ा 10000 का इनामी बदमाश
थाना उन्नाव पुलिस के हत्थे चढ़ा 10000 का इनामी बदमाश श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री अमन सिंह राठौर तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री कमल मौर्य के निर्देशन एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय भांडेर श्री मोहित कुमार यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उन्नाव उपनिरीक्षक श्री जय किशोर राजोरिया द्वारा मध्य प्रदेश =उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर पहुंच नदी पुल के पास सघन वाहन चेकिंग लगाई गई वाहन चेकिंग के दौरान दिनांक 23/02/ 21 को एक व्यक्ति जो पुलिस को देख कर भागा संदेह होने पर उसे पकड़ा उसका नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम रानू परिहार पुत्र धन्ना राम परिहार उम्र 26 साल निवासी लखारा थाना सिपरी बाजार झांसी का होना बताया जिसकी तलाशी ली गई तो कमर के बाएं तरफ एक 315 बोर का loaded कट्टा खुश हुए मिला हुए मिला जिस पर से थाना उन्नाव में अपराध क्रमांक 29 121 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया उक्त आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि उसके व उसके अन्य साथियों के विरुद्ध थाना चिरूला में अपराध क्रमांक 65/20 धारा 394 तथा 11/13 एमपीडीपी के एक्ट का पंजीबद्ध है! उक्त आरोपी थाना चिरूला के अपराध में फरार चल रहा है! इस संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया द्वारा उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु हेतु ₹ 10000/ का इनाम घोषित किया गया है! संपूर्ण कार्यवाही में उन्नाव थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जय किशोर राजोरिया, सह उपनिरीक्षक आजाद खान, आरक्षक 799 अखिलेश रजक आरक्षक 623 राहुल सिकरवार आरक्षक 679 धर्मेंद्र कुशवाह आरक्षक चालक 584 कुलदीप जादौन की अहम भूमिका रही