Uncategorized

नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी हुई तेज

नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी हुई तेज

भोपाल।

तय समय से लगभग 2 वर्ष विलंब से हो रहे नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां इन दिनों जोर-शोर से चल रही हैं राजनीतिक दल आगामी चुनाव की तैयारियों में जुट गए तो प्रबल दावेदार भी अपने अपने छत्रपों को रिझाने के लिए पार्टी कार्यालयों की नित्य प्रतिदिन दौड़ लगाने में लगे हुए हैं । वही पार्टियों ने भी प्रत्याशियों के चयन के लिए समितियों का गठन कर दिया है। भाजपा कांग्रेस के साथ-साथ अन्य राजनीतिक दल और निर्दलीय प्रबल उम्मीदवार अभी से जनता के बीच अपनी दावेदारी प्रस्तुत करने में जुटे हुए हैं। हालांकि अभी नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान अधिकृत रूप से नहीं हुआ है। लेकिन यह माना जा रहा है कि प्रस्तावित निकाय चुनाव आगामी अप्रैल या मई माह में हो सकते हैं। लिहाजा राजनीतिक दलों के साथ-साथ प्रत्याशियों में चुनाव की तैयारियों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई। यही कारण है कि कोरोना संकटकाल बीत जाने के बाद राजनैतिक कार्यक्रमों की संख्याओं में इजाफा हुआ है, और सफेदपोश अब जनता के बीच जाने का बहाना ढूंढने लगे हैं। नेता जी इन कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर जन हितेषी होने का दावा पेश करने लगे हैं। हर दावेदार प्रत्याशी द्वारा पार्टी को यह जताने का प्रयास कर रहा है कि वह आम जनता का सबसे चहेता नेता है। जनता का विश्वास उस पर सर्वाधिक है। ऐसे में वह ही आगामी नगरीय निकाय चुनाव का जिताऊ उम्मीदवार हो सकता है । हालांकि पार्टियों द्वारा तय मापदंडों पर कितना खरा यह नेता उतर पाएंगे यह तो भविष्य ही बताएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *