मध्य प्रदेशभोपाल

प्रभारीमंत्री आदरणीय श्री अरविन्द सिंह भदोरिया जी (केविनेट मंत्री ) जी का प्रथम बार नगर आगमन पर ग्राम राजीव नगर में उमेश मेहरा जी कि मित्र मण्डली द्वारा किया गया भव्य स्वागत I

प्रथम नगर आगमन के अवसर पर ग्राम राजीव नगर में मंत्री अरविंद भदौरिया का किया भव्य स्वागत,,,,,,,,,!!

प्रथम बार नगर आगमन पर कैबिनेट मंत्री एवं प्रभारी अरविंद सिंह भदोरिया एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं सांची विधानसभा के विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी एवं रामपाल उपस्थित रहे एवं प्रथम बार नगर आगमन के स्वागत में राजीव नगर पीपलखिरिया उमेश मेहरा मित्र मंडल, लखन सिंह, मनीष जाट, ललित मेहरा, बलवीर मेहरा ने भव्य स्वागत का आयोजन किया।

प्रथम बार नगर आगमन पर माननीय प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री श्री अरविन्द भदौरिया जी का प्रथम बार नगर (जिला रायसेन ) आगमन पर रायसेन से मात्र 20 कि मी पहले ग्राम राजीव नगर पिपलखिरिया पंचायत में उमेश कुमार मेहरा कि मित्र मण्डली के द्वारा मनोज दुबे उर्फ़  (मोनू) भैया जी के नेतृत्व में भव्य स्वागत सम्मान किया गया जिसमे ग्राम के 20 -50 लोगो द्वारा भी प्रभारी मंत्री जी का स्वागत सम्मान किया गया I

ख़ास खबरों के लिए बने रहिये हमारे 24 x 7 livekhabar.in

कार्यक्रम में उपस्थित रहे विशेष अतिथिगन कैबिनेट मंत्री एवम प्रभारी मंत्री माननीय श्री अरविन्द सिंह भदौरिया जी व प्रदेश के स्वाथ्य मंत्री एवं साँची विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री डॉ प्रभुराम चौधरी जी व रामपाल सिंह जी भी काफिले में मोजूद रहे I,,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *