रायसेन जिले में अवैध मदिरा विक्री का व्यापार रुकने का नाम नहीं ले रहा

रायसेन जिले मे अवैध मदिरा धारण,परिवहन,निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के आदेशानुसार,प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी श्री दीपम रायचुरा के मार्गदर्शन और सहायक आबकारी अधिकारी श्री रितेश लाल के निर्देशन में नर्मदा तट पर चलाये जा रहे पूर्व दुकान के स्थान पर विशेष अभियान के तहत दिनांक 16/12/2020 को आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त बरेली श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव वृत बरेली के आबकारी स्टाफ द्वारा ग्राम सोनकच्छ व बाड़ी के विभिन्न स्थानों पर दबिश के दौरान कुल 20 बियर (650 ml), 20 पाव अंग्रेजी ब्रांड व 108 पाव देशी मदिरा प्लेन और 219 पाव देशी मदिरा मसाला ज़ब्त कर विधिवत कार्यवाही की गई । आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34 (1) के तहत कुल 2 प्रकरण व 34 (2) के तहत 1 प्रकरण नर्मदा तट के निकट स्थित राजपूत ढाबा भरुकच्छ में पंजीबद्ध कर बाद कार्यवाही न्यायालय में पेश की गई।
इस कार्यवाही में रायसेन के उड़नदस्ता प्रभारी श्री विवेक सक्सेना, वृत बेगमगंज उप निरीक्षक श्री संदीप दुवेदी, वृत औबेदुलगंज उप निरीक्षक श्रीमती पूजा चंद्रन वर्मा, उपनिरीक्षक श्री शरद मिश्रा मुख्य आबकारी आरक्षक श्री राम गोपाल शर्मा, आबकारी मुख्य आरक्षक मुख्य आरक्षक श्री निजाम खान और आरक्षक रामस्वरूप पटेल का मुख्य योगदान रहा । विशेष अभियान की कार्यवाही सतत जारी रहेगी।