मध्य प्रदेश
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (पनागर) के स्वयंसेवकों द्वारा आज लकड़ियाॅ इकठा करके निःशुल्क दिये जाने हेतु तिलवारा घाट मुक्तिधाम भिजवाई
मुक्तिधामों में अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियों के संकट को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पनागर के स्वयंसेवकों द्वारा आज लकड़ियाॅ इकठा करके निःशुल्क दियेजाने हेतु तिलवाराघाट मुक्तिधाम भिजवाई ,अभी और भी लकड़ियाॅ इसी तरह भेजी जायेगी ।
विकास कुमार बर्मन की रिपोर्ट जबलपुर से