जनसुनवाई माध्यम आमजन का शासन के प्रति विश्वास है, अधिकारी गंभीरता और तत्परता से आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान करें : कलेक्टर
निमाड़ी से महेश चन्द्र केवट की रिपोर्ट
- जनसुनवाई माध्यम आमजन का शासन के प्रति विश्वास है, अधिकारी गंभीरता और तत्परता से आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान करें : कलेक्टर
शासन के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार में आज जनसुनवाई आयोजित की गई। कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ जनसुनवाई के दौरान आमजन से प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण करते हुए संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों के शीघ्र निराकरण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई माध्यम आमजन का शासन के प्रति विश्वास है, इसलिए लोग अपनी समस्याओं को लेकर यहां आते हैं। अधिकारी गंभीरता और तत्परता से आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करें।
जनसुनवाई में 68 आवेदनों पर सुनवाई के दौरान अधिकारियों को निराकरण के दिए निर्देश
जनसुनवाई में आज आमजन से प्राप्त 68 आवेदनों पर सुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान राशन वितरण, अनुकंपा नियुक्त, अतिक्रमण हटाने, पेंशन, खाद्यान्न, आवास का लाभ दिलाने, राजस्व संबंधी, तरमीम, बँटवारा, सीमांकन, विधवा तथा दिव्यांग पेंशन, राहत राशि के वितरण तथा जाति प्रमाण पत्र सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई। प्राप्त आवेदनों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एचबी शर्मा, एसडीएम श्री अनुराग निंगवाल, श्री सतीश वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेन्द्र मिश्रा, सुश्री विनीता जैन एवं विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।