मध्य प्रदेशभोपाल
घर के शुभारंभ के लिए नहीं मिली छुट्टी डिप्टी कलेक्टर ने दिया इस्तीफा
छतरपुर से गनेश रैकवार की रिपोर्ट
घर के शुभारंभ पर जाने से मध्यप्रदेश शासन ने रोका*
*छतरपुर डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने दिया इस्तीफा*
छतरपुर में डिप्टी कलेक्टर और लवकुश नगर में SDM के पद पर पदस्थ रही निशा बांगरे ने बड़ा कदम उठाया है,निशा बांगरे ने बताया घर के शुभारंभ पर जाने से मध्यप्रदेश शासन ने रोका था जिस कारण मुझे नोकरी से मैने इस्तीफा दे दिया ,हालांकि चुनाव को लेकर जब बात की तो उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर अभी इनकार कर दिया_*