भोपालमध्य प्रदेश

मां नर्मदा महाविद्यालय धामनोद में जॉब फेयर का आयोजन।

मध्य प्रदेश स्टेट ब्यूरो चीफ सौभाग प्रजापति की रिपोर्ट

मां नर्मदा महाविद्यालय धामनोद में जॉब फेयर का आयोजन।

मां नर्मदा महाविद्यालय में जॉब फेयर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीपक कुमार एचआर मैनेजर एमआरएफ कंपनी गुजरात ,महाविद्यालय निदेशक डॉ मनोज नाहर, निदेशिका रीना नाहर तथा प्राचार्या डॉ प्रिया त्रिवेदी द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर किया गया। दीपक कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैन्युफैक्चरिंग विभाग में काम करने हेतु कौशल विकास अति महत्वपूर्ण पहलू है एमआरएफ कंपनी चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के साथ साथ कौशल विकास में अपना सहयोग प्रदान करेगी। निदेशक डॉ नाहर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मां नर्मदा महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नवाचार को बढ़ावा दे रहा है। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए विभिन्न वर्कशॉप का आयोजन भी किया जा रहा है।शिक्षा का उद्देश्य व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाना होता है और हमारा महाविद्यालय बीएससी, बीए बीकॉम लेवल पर विद्यार्थियों के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने वाले प्रदेश का अग्रणी महाविद्यालय में शामिल है। निदेशिका श्रीमति नाहर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि निमाड़ क्षेत्र में बेरोजगारी मूल समस्या है। और इस बेरोजगारी का कारण विद्यार्थियों में कौशल विकास की कमी है।एमएनडीसी परिवार विद्यार्थियों के कौशल विकास करने के साथ साथ रोजगार के अवसरों की उपलब्धता भी सुनिश्चित कर रहा है। प्राचार्या डॉ त्रिवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि एमआरएफ जैसी कंपनी का मां नर्मदा महाविद्यालय के जॉब फेयर में उपस्थिति हम सभी के लिए गौरव की बात है। हम आशा करते है कि इससे अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा तथा युवाओं में कौशल विकास के प्रति रुचि एवं जागरूकता का विकास होगा। रोजगार मेले के दौरान लगभग अस्सी युवाओं ने हिस्सा लिया जिनमे महाविद्यालय के विद्यार्थियो के अतिरिक्त अन्य युवा भी शामिल थे। इस दौरान महाविद्यालय के ग्यारह विद्यार्थियों को नियुक्त किया गया। साथ ही महाविद्यालय के विद्यार्थियो हेतु कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन भी किया गया कार्यक्रम का संचालन प्रो प्रवीण बैरागी द्वारा किया गया तथा आभार प्रो राघवेंद्र पाटीदार द्वारा व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *