नेशनलभोपालमध्य प्रदेश

ब्लूटूथ की वजह से पकड़ा गया संजय रॉय, दुष्कर्म वाली रात सेमिनार हॉल में क्या हुआ था? CCTV फुटेज ने खोले सारे राज

ब्लूटूथ की वजह से पकड़ा गया संजय रॉय, दुष्कर्म वाली रात सेमिनार हॉल में क्या हुआ था? CCTV फुटेज ने खोले सारे राज

कोलकाता के आरजी कर मेडिलक कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दु्ष्कर्म के मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय (Sanjay Roy CCTV Footage) से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। उसका पॉलीग्राफ टेस्ट भी किया जा रहा है।

आरोपी संजय रॉय को लेकर हर रोज नए खुलासे भी हो रहे हैं। इसी बीच 9 अगस्त की आधी रात की सीसीटी फुटेज के जरिए कुछ जानकारी सामने आई है। 9 अगस्त की रात को ही 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म किया गया था।

ब्लूटूथ ईयरफोन बना सबूत

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में देखा जा सकता है कि संजय रॉय 9 अगस्त की आधी रात को मेडकिल कॉलेज में दाखिल होता है। आरोपी के गले में ब्लूटूथ ईयरफोन है। वहीं, ट्रेनी डॉक्टर के शव के पास से भी एक ब्लूटूथ ईयरफोन बरामद किया गया है। सीसीटीवी फुटेज से मिली इस जानकारी के अनुसार संजय रॉय को गिरफ्तार किया है।

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के मुताबिक, आरोपी संजय रात करीब 1 बजकर 3 मिनट पर अस्पताल में दाखिल होता है। वहीं, अस्पताल के चेस्ट वार्ड के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में ट्रेनी डॉक्टर को चार अन्य जूनियर डॉक्टर भी गलत नजर से देख रहे थे। वहीं, सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, संजय रॉय भी ट्रेनी डॉक्टर को घूर रहा था।

डॉक्टर को चार अन्य जूनियर डॉक्टर भी गलत नजर से देख रहे थे। वहीं, सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, संजय रॉय भी ट्रेनी डॉक्टर को घूर रहा था।

उस रात रेड लाइट एरिया भी गया था आरोपी

आरोपी संजय को लेकर पहले भी कई खुलासे हो चुके हैं। जांच में पता चला है कि आरोपी संजय रॉय घटना वाली रात (8 अगस्‍त) को रेडलाइट एरिया गया था। वहां वो दो वेश्‍यालयों में गया और जमकर शराब पी। जब वो वहां से निकला तो नशे में धुत्त था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में काम करने वाला संजय रॉय 8 अगस्त की रात को रेड लाइट एरिया सोनागाछी गया था। सूत्रों ने बताया कि वहां उसने शराब पी और एक के बाद एक दो वेश्यालयों में गया।

आरोपी संजय के मनोविश्लेषण ने बताया कि वह विकृत व्यक्ति था और वो अश्लील फिल्में देखने का आदी था। आरोपी संजय को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *