भोपालमध्य प्रदेश
अजब गजब मध्य प्रदेश के खरगोन में ईमानदार चोर ने पेश की नई मिसाल
भोपाल से एम जी सरबर की रिपोर्ट
*अजब गजब मध्य प्रदेश के खरगोन में ईमानदार चोर ने पेश की नई मिसाल*
*6 माह में लौटा दूंगा, कर्ज की मजबूरी है… चोर ने दुकान में छोड़ी चिट्ठी
_कर्ज की मजबूरी के कारण यह चोरी कर रहा हूं, आपके मोहल्ले का ही निवासी हूं। ढाई लाख रुपये की जरूरत है, इसलिए उतने ही ले जा रहा हूं। हां, छह महीने में वापस लौटा दूंगा। आपके ही मोहल्ले का हूं।_