मैनिट के छात्रों की अचानक तबियत बिगड़ी…करीब 120 छात्रों की अचानक बिगड़ी तबीयत…कल देर रात को अचानक बिगड़ी तबीयत…
भोपाल से एम जी सरबर की रिपोर्ट
*ब्रेकिंग भोपाल*
*मैनिट के छात्रों की अचानक तबियत बिगड़ी…*
*करीब 120 छात्रों की अचानक बिगड़ी तबीयत…कल देर रात को अचानक बिगड़ी तबीयत…*
*फूड प्वाइजनिंग की वजह से छात्रों की बिगड़ी तबीयत..*
*छात्रों की तबीयत बिगड़ने से मैनिट प्रबंधन में मचा हड़कंप…*
*कई छात्र छात्राएं बेसुध अवस्था में मिले…*
*आनन फानन में मैनिट प्रबंधन ने सभी छात्रों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया…*
*छात्रों ने कहा – पुराना खाना होने की वजह से बिगड़ी है तबीयत…*
*मैनिट में परोसा जा रहा है खराब क्वालिटी का खाना*मेनिट में संचालित बॉयज हॉस्टल-4 के छात्रों को फ़ूड पॉइज़निंग होने की सूचना प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा हॉस्टल मेस का निरीक्षण किया गया तथा कारणों की जाँच करने के उद्देश्य से खाद्य पदार्थों नमूने लिये गऐ
चावल खुला
तुअर दाल खुला
आटा, बेसन
बनी पनीर सब्जी
बना चावल लूज
कुल 6 नमूने लेकर जांच हेतु भेजे जा रहे है।