भोपालमध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल में मिट्टी के दीए बनाने वाले कुशल कारीगरों से दीए खरीदे एवं उनसे संवाद किया।
. भोपाल से एम जी सरबर की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल में मिट्टी के दीए बनाने वाले कुशल कारीगरों से दीए खरीदे एवं उनसे संवाद किया।
इन दीपकों में कारीगरों की मेहनत और हमारे त्योहारों की रोशनी बसती है।
आइए, इस #दीपावली अपने घरों में मिट्टी के दीयों से रोशनी बिखेरें और कारीगरों की मेहनत का सम्मान करें।