मध्य प्रदेशभोपाल

इंदौर देपालपुर 50 साल पुराने रास्ते को दबंगों ने किया बंद आदिवासी लोग हो रहे परेशान

इंदौर से रामकृष्ण सेलिया की रिपोर्ट

आज इंदौर jays अध्यक्ष Pawan Dawar व jays टीम व आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता शिवम परमार देपालपुर तहसील के अरवास गांव में गए

पूरा मामला एक दिन पहले आदिवासी समाज के 30, से 40 पुरुष महिला और बच्चे व एक दो अन्य समाज के व्यक्ति कलेक्टर कार्यालय आए थे मुझे देपालपुर jays के कार्यकर्ता ने सूचना दी उन्हे कलेक्टर से मिलना हे मेने महिलाओं को आगे बात रखने को कहा कलेक्टर सर के सामने आदिवासी महलिलाओ ने कलेक्टर सर को मामले की पूरी जानकारी दी

अरवस गांव में आदिवासी 25 घर के व एक दो अन्य समाज के घर है वहा एक अन्य समाज का व्यक्ति वहा इन लोगो को 50 साल से जिस रास्ते से गुजर रहे थे अब निकलने नही दे रहे हे

आज कलेक्टर सर ने

देपालपुर sdm रवि वर्मा को सूचित कर मौके स्तिथ का जायजा लेने sdm और प्रशासन की टीम लेकर मौके पर आए उन्होंने 2 दिन का समय दिया की ग्रामीण जानो की रास्ते की समस्या का हल कर दिया जायेगा।

आदिवासी भाईयो का कहना है परंपरागत उसी रास्ते से गुजर रहे है व्यक्ति और पटवारी की मिलीभगत से जान बुझकर रास्ता बंद करने की कोशिश की जा रही थी

हमने एसडीएम सर से इस मामले को गंभीरता से लेकर जल्द निराकरण किया जाए एसडीएम सर ने आश्वाशन दिया है

उसके बाद हमने वहा के आदिवासी भाईयो को 8 अगस्त साप्ताहिक आदिवासी दिवस में आने का निमंत्रण भी दिया

जोहार 🙏

#पवन_डावर_जयस_जिलाध्यक्ष_इंदौर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *