उज्जैन में होटल के बाहर मालिक का नाम लिखना अनिवार्य होने के बावजूद पालन नहीं हो रहा
रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट
🔸उज्जैन में महाकाल मंदिर क्षेत्र में स्थित होटल लॉज यात्री ग्रह धर्मशाला आदि में संस्था के नाम के साथ उसके संचालक एवं मालिक कानामलिखना अनिवार्यता को लेकर उज्जैन नगर निगम पूर्व में आदेशित कर चुका है,
🔸बावजूद इसकी मॉनिटरिंग नहीं होने का अभाव में शिथिलता नजरआ रही है यह बात अब इसलिए उठने लगी कि यूपी में कावड़ यात्रा के मार्ग पर वहां की सरकार ने दुकानदारों हाथ ठेला आदि को निर्देशित किया है तथा इसका पालन भी किया जा रहा है
🔸साथ ही इंदौर क्रमांक 2 के विधायक रमेश मेंदोला ने भी आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को एक पत्र लिख पूरे मध्य प्रदेश में दुकानों तथा हाथ ठेला पर संस्था के साथ मालिक का नाम लिखा जाने को लेकर मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस प्रकार का आदेश जारी किया जाए,इसके पीछे विधायक का मानना है कि हर व्यक्ति अपने नाम की छवि को और भी फैलाना चाहता है जब बाजारों मे संस्था का जो नाम होता है उसके साथ मालिक का भी नाम लिखा आएगा तो वह अपनेआप फेमस हो जाएगा,
🔸उज्जैन नगर निगम को चाहिए कि पूर्व में महाकाल मंदिर क्षेत्र की होटलों में जो संस्था के नाम के साथ बड़े अक्षरों में मालिक का नाम लिखा अनिवार्य किया जा चुका है उसका पालन कराया जाए,,,,