शर्मनाक घटना पत्नी के सामने पिता ने नाबालिग बेटी को कई बार बनाया हवस का शिकार।
देता था धमकी किसी को बताया तो जान से मार दूंगा,,
छोला इलाके में एक पिता अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ करीब 9 साल से ज्यादती कर रहा था इतना ही नहीं उसने कई बार पत्नी के सामने ही बेटी को अपनी हवस का शिकार भी बनाया, पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है पुलिस के अनुसार 17 वर्षीय किशोरी छोला मंदिर इलाके में रहती है उसके परिवार में माता-पिता के अलावा तीन भाई भी हैं कल दोपहर में अपनी मां के साथ थाने पहुंची तथा शिकायत आवेदन दिया शिकायत में उसने बताया कि उसका पिता बावर्ची का काम करता है वाह महज जब 9 साल की थी तब से उसका पिता उसका शारीरिक शोषण कर रहा था।
दुष्कर्म की यह बात उसने अपनी मां को भी बताई तो वह दोनों को धमकाते हुए मारपीट करने लगा था इसके बाद पिता ने बेशर्मी की हद ही पार कर दी वह लड़की के साथ बदतमीजी और ज्यादती उसकी मां के सामने ही करने लगा। उनके द्वारा जब विरोध किया गया तो वह मां बेटी दोनों को धमकाते हुए कहता है कि अगर किसी रिश्तेदार पड़ोसी अथवा पुलिस को इसके बारे में बताया तो वह दोनों को जान से मार देगा इस धमकी के कारण मां और बेटी दोनों चुप ही रहे, गुरुवार की रात में जब मां बेटी और भाई बहन सब सो रहे थे तब पिता ने बेटी के साथ ज्यादती की इसी दौरान मां की नींद खुल गई और मां ने सब घटना अपनी आंखों से देखते हुए पिता के साथ झगड़ा भी किया जिसके कारण पिता ने मां और बेटी दोनों के साथ मारपीट भी की और जब वह सुबह अपने काम पर चला गया तब मां और बेटी ने हिम्मत करके थाने पहुंचकर पुलिस को सारी चीजें बताइए और शिकायती आवेदन थाना प्रभारी को प्रस्तुत किया।