मध्य प्रदेश

सरपंच पति को रास नहीं आ रही आम व्यक्ति कि अच्छाई,परेशान करने के लिए करता रहता है वेबजह झूठी सिकायते

Raisen (MP) -: ग्राम पंचायत पिपलखिरिया राजीव नगर (म.प्र)

रायसेन जिले की ग्राम पंचायत पीपल खिरिया में नल जल योजना को पंचायत कै द्वारा सुचारू रूप से नही चलाया जा रहा है, जिसकी वजह से ग्रामीण पानी के लिए परेशान होते नज़र आ रहे है, पानी के लिए 4 से 5 किलोमीटर दूर जाते है, तब कही  पानी भर कर लाते है, जवकि शासन के द्वारा अभी हाल ही में एक बोर लगाया गया है जिसमे भरपूर पानी होने के बाद भी उसके पानी का सदुपयोग कर ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराने कि वजह सरपंच पति ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान कर रहा है,ताकि वह इस आड़ में अपनी पुरानी रंजिस को फलीभूत कर अपने प्रतिद्वान्धी जिन्होंने इसके विरुद्ध पिछले पंचवर्षीय में चुनाव लड़ा था उन्हें परेशान कर उनसे बदला ले सके,साथ ही वह अपनी निजी रंजिस को ध्यान में रख कर ग्राम के ही निवासी गजराज सिंह मेहरा जी को आये दिन झूठी शिकायते कर उन्हें परेशान करने में लगा हुआ है जबकि इसी बीच ग्रामीणों के आशा की किरण बनकर सामने आए ग्राम के समाज सेवक गजराज सिंह मेहरा जिन्होंने बंद पड़े एक नलकूप को अपने खर्चे पर साफ करा कर उसमें मोटर डालकर ग्रामीणों को पानी पिला रहे हैं, सरपंच पति द्वारा शिकायते करके उन्हें इतना परेशान किया गया कि उन्होंने उस नल कूप से मोटर निकाल ली थी परन्तु जब उन्होंने देखा कि पानी कि दिक्कत बहुत ही अधिक है और समय भी उचित नहीं है कि ग्रामीण कही दूर दराज जाकर पानी भर लाये क्योकि कोरोना कि वजह से जनता कर्फू भी लगा है तो उन्होंने उसमे मोटर डाल कर पानी पिलाने कि ये सेवा दुबारा शुरु कर दी जो कि पूर्णतः निशुल्क है, जिससे ग्रामीणों कि पूरी नहीं तो थोड़ी बहुत परेशानिया ही दूर होती नज़र आ रही है, जबकि इस नलकूप में उतना पानी नहीं है जब भी 24 घंटे में जितना उसमे एकत्रित हो जाता है उसका उपयोग स्वयं एवं सार्वजानिक रूप से कर लिया जाता है,,,,

इस सब को देख कर गांव के दबंग सरपंच पति और उनके सहयोगियों द्वारा झूठी शिकायत की जा रही है, जबकि वास्तविकता यह है ग्रामीणों को गर्मी काल में घर पर ही पानी मुहैया कराना अपने आप में एक मानव सेवा है।

उमेश मेहरा कि रिपोर्ट 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *