भोपालमध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट बनने जा रहा है, जिसका भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को करेंगे।
गनेश रैकवार की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट बनने जा रहा है, जिसका भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को करेंगे। यह 100 बेड का मल्टीस्पेशलिटी कैंसर हॉस्पिटल होगा, जो 25 एकड़ में फैला रहेगा। इसमें अस्पताल ब्लॉक, फार्मेसी, फूड कोर्ट, यज्ञशाला, सोलर पार्किंग और धर्मशाला जैसी सुविधाएं होंगी।
इस ₹200 करोड़ की लागत वाले अस्पताल का संचालन दान और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथाओं से होने वाली आय से किया जाएगा। जर्मनी के डॉक्टर एंजेल और विदेशी कैंसर विशेषज्ञों की देखरेख में इसका निर्माण होगा। यहां अत्याधुनिक मशीनों से गरीब मरीजों का मुफ्त इलाज होगा।