भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल। अंतरराज्यीय नकबजन गिरोह का पर्दाफाश, 50 लाख की चोरी का माल बरामद, यूपी पुलिस को भी थी तलाश

एम जी सरबर की रिपोर्ट

भोपाल। अंतरराज्यीय नकबजन गिरोह का पर्दाफाश, 50 लाख की चोरी का माल बरामद, यूपी पुलिस को भी थी तलाश

भोपाल की कोहेफिजा थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय नकबजन गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस की पकड़ में आए आरोपी फायर आर्म्स के साथ घटना को अंजाम देते थे। आरोपियों के कब्जे से 15 वारदातों का 50 लाख रुपए कीमती मशरुका जप्त किया गया हैं। जिसमें 34 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात,चोरी के रुपए से खरीदा गया तीन पहिया वाहन, अचल संपत्ति की दस्तावेज, दो देसी कट्टे,जिंदा कारतूस और लाल तोड़ने में प्रयुक्त होने वाला औ अन्य देश की करेंसी शामिल हैं।

भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि शातिर आरोपी अफरोज खान,नासिर खान अलीम खान मूलता उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। लंबे समय से यह भोपाल के ग्रामीण इलाकों में रह रहे थे। और इन्होंने चोरी के रुपयों से ही भोपाल जिले में मकान, जमीन और वाहन की खरीदारी की थी। आरोपी ताला तोड़ने के लिए टॉमी और रॉड के साथ पेचकस का उपयोग करते थे।

ऐसे छिपाते थे पहचान

पहचान छुपाने के लिए यह टीशर्ट के ऊपर टीशर्ट पहनते थे। उन्होंने बताया कि महोबा निवासी नसीर खान संदिग्ध परिस्थितियों में वारदात करने के नियत से घूम रहा था जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया था। आरोपी से की गई पूछताछ के बाद अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया गया है।

अकेले कोहेफिजा इलाके में की 8 वारदात

आरोपियों ने पूर्व में कोहेफिजा थाना क्षेत्र के जैन नगर, विट्ठल नगर,विजय नगर में 8 चोरी की वारदाते की थी। साथ ही जहांगीराबाद,टीटी नगर ,गौतम नगर क्षेत्र में भी अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपी अफरोज खान के विरुद्ध भोपाल शहर के कई थानों में एक दर्जन से ज्यादा अपराध पंजीबद्ध है। वह उत्तर प्रदेश में की गई चोरियों के मामले में भी फरार चल रहा है।

यूपी पुलिस को भी थी आरोपियों की तलाश

साथ ही नासिर खान जो के रिश्ते में अफरोज का भांजा लगता है वह भी अपने मामा के साथ मिलकर लगातार नकबजनी की घटनाएं घटित कर रहा था। इसके खिलाफ भी उत्तर प्रदेश के ललितपुर कोतवाली में चोरी का अपराध दर्ज है। पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही हैं।

भोपाल। रेरा के चेयरमैन अजीत प्रकाश श्रीवास्तव के ख़िलाफ़ EOW ने पद के दुरुपयोग के मामले में दर्ज की प्राथमिकी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *