भोपालमध्य प्रदेश
भोपाल – मोहन कैबिनेट में किया गया बड़ा फैसला। 09 सालों के बाद कैबिनेट में प्रमोशन नीति को मिली मंजूरी।
एम जी सरबर की रिपोर्ट
भोपाल – मोहन कैबिनेट में किया गया बड़ा फैसला।
09 सालों के बाद कैबिनेट में प्रमोशन नीति को मिली मंजूरी।
SC के लिए 16%, ST के लिए 20% आरक्षण रहेगा।
वरिष्ठा के तहत मेरिट के आधार पर पदोन्नति की जाएगी
अग्रिम DPC के प्रावधान किया गया
पात्रता का भी प्रावधान किया गया
पदोन्नति समिति को अधिकार दिए गए
6 महीने की CR को सालभर मानी जाएगी
प्रतिनियुक्ति के खाली पद पर प्रमोशन होगा
सभी खाली पदों पर प्रमोशन किए जाएंगे
2 लाख रिक्त पद सृजित होंगे
नई भर्ती के दरवाजे खुलेंगे
आंगनवाड़ी 2.0 के तहत 459 नवीन आंगनबाड़ी की स्थापना होगी
आंगनवाड़ी सहायिका और कार्यकर्ताओं की भर्ती भी की जाएगी