निमाड़ी के वार्ड नंबर 6 में लगा लाडी बहना योजना के अंतर्गत कैंप
महेश चंद केवट की रिपोर्ट
नगर परिषद निवाड़ी के द्वारा वार्ड नंबर 6 मोहल्ला तालपुरा की आंगनवाड़ी केंद्र पर लगाया गया लाडली बहना योजना के फार्म भरने का कैंप।
निवाड़ी पत्रकार महेश/. मध्य प्रदेश सरकार की हाल ही में लागू की गई महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना के तहत बनाए गए नगर मैं फार्म भरने वाले सेंटर जिसमें से वार्ड नंबर 6 तालपुरा मोहल्ला आंगनवाड़ी मैं नगर परिषद के कर्मचारियों एवं आंगनबाड़ियों के कार्यकर्ता ने कैंप लगाया पहले दिन यह कैंप लगाया गया जिसमें समाचार लिखे जाने तक 42 महिलाओं ने ऑनलाइन फार्म भरवाए गए। जब नगर परिषद के कर्मचारी राजेंद्र चौबे से पूछा गया तो बताया गया कि 2 दिन यहां कैंप लगेगा। नगर परिषद के कर्मचारी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे राजेंद्र चौबे, लक्ष्मी प्रसाद अहिरवार ,अभिषेक खेवरिया, अखिलेश कोरी ,प्रवेंद्रसेन श्रीमती लक्ष्मी देवी अहिरवार, श्रीमतीअंजली यादव, कुंज बिहारी ,आदि कर्मचारी उपस्थित थे