बाल विवाह मुक्त ग्रामों के सरपंचों का सम्मान
जो काम मिला है उसे जिम्मेदारी से निभाएं यह भी देश भक्ति-भारद्वाज
बच्चों की सहभागिता और निर्णय लेने की क्षमता विकसित करें-सलमान
बाल विवाह मुक्त करने वाले 33 सरपंच और 80 से अधिक बाल प्रतिभाएं हुई सम्मानित
रायसेन। सिर्फ देश की सीमा पर लड़ना ही देश भक्ति नहीं है,हमें जो काम मिला है उसे हम पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाएं,यह भी देश भक्ति ही है।
उक्त विचार सरपंच सम्मान समारोह में कैलास सत्यर्थी चिल्ड्रन फॉउंडेसन के राष्ट्रिय टीम मेंमबर राजीव भारद्वाज ने व्यक्त किये।
जानकारी देते हुए जिला समन्वयक अनिल भवरे ने बताया कि इस अवसर पर बाल विवाह मुक्त ग्राम बनाये जाने का निर्णय पारित करने वाले गैरतगंज और बेगामगंज के सरपंचों सम्मान निजी गार्डन में आयोजित किया गया।इस आयोजन में बाल विवाह मुक्त करने वाले 33 सरपंच और 80 से अधिक बाल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
बदलाव के लिए जमीनी स्तर पा काम करें-
केएससीएफ के राजीव भारद्वाज ने सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज उन लोगों से बदलता है जो जमीन पर काम करते है। जब आप सब लोग अपना अपना काम करेंगें तब मेरा देश मेरा गांव बदल जायेगा। तब सही मायने में भारत माता की जय होगी। उन्होंने आगे कहा कि भारत माता की जय तब होगी जब न सिर्फ बाल विवाह बाल हिंसा रोकने का काम करें बल्कि बच्चों को आगे बढ़ाने का काम करें।
बचपन और भविष्य सुरक्षित करें-
बचपन बचाओ आंदोलन के प्रदेश समन्वयक सलमान मंसूरी ने बताया कि बच्चों में सहभागिता और निर्णय लेने ली क्षमता का विकास करें। उन्होंने कहा संस्था बच्चों तक न्याय की पहुंच बनाने कार्यरत हैं।अपने बाल विवाह मुक्त गांव बनाने के लिए ग्राम पंचायतों में प्रस्ताव पारित कर बचपन और भविष्य दोनों को सुरक्षित किया है।
गैरतगंज बेगमगंज के 33 सरपंच हुए सम्मनित-
संस्था के निदेशक डॉ एच बी सेन ने बताया किजो देश के अंदर रह कर समाज का हर तबके के व्यक्ति जो सेवा कर रहा है वह भी देश सेवा है। समुदाय को बाल हितैषी एवं महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करने में सरपंचों का विशेष योगदान रहा है। बाल विवाह मुक्त गाँव घोषित करने वाली पंचायतों के 33 सरपंचों और अभियान में सहभागी 80 से अधिक बच्चों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य दीवान चंद्रभान सिंह,डॉ हरीराम सेन,जनपद सदस्य राम स्वरुप रजक
अभियान ब्लॉक कॉर्डिनेटर दीपचंद मालवीय उपस्थित रहे।