मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत तत्काल कराएं केवाईसी
कलेक्टर निमाड़ी अरुण कुमार विश्वकर्मा ने दिए अधिकारियों को निर्देश
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत शिविरों में ईकेवाईसी तथा महिलाओं के पंजीयन की समस्याओं का त्वरित निराकरण कराएं।
निवाड़ी/ महेश चन्द्र केवट की रिपोर्ट
कलेक्टर श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष निवाड़ी में टीएल की बैठक आयोजित की गई इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री टी एन सिंह, अपर कलेक्टर श्री एस के अहिरवार, एसडीएम निवाड़ी श्री आर एस मरकाम, सी एम एच ओ डॉ पीके माहोर, पंचायती राज अधिकारी श्री संजीव, जिला योजना अधिकारी श्री राम बाबू गुप्ता, प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री सरिता अग्रवाल, लोकसेवा प्रबंधक श्री नितेश जैन, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने सीएम हेल्पलाइन तथा जनसुनवाई विभागीय लंबित प्रकरणों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की तथा सभी अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायत अन अटेंड नहीं रहे। यह सुनिश्चित किया जाए उन्होंने 100 तथा 50 दिवस से अधिक समय वाली सीएम हेल्पलाइन तथा जनसुनवाई की लंबित शिकायतों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत शिविरों में ईकेवाईसी तथा महिलाओं के पंजीयन की समस्याओं का त्वरित निराकरण कराएं। उन्होंने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत जनपद पंचायत और नगरीय निकाय की बड़े स्तर पर आयोजन शिविरों ऑनलाइन पंजीयन तथा व्यवस्थाओं की जानकारी ली उन्होंने निर्देशित किया कि सभी नगरपालिका सीएम और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग लेकर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन हेतु सभी बड़ों के शिविरों के माध्यम से ईकेवाईसी करा कर महिलाओं के पंजीयन कराएं। उन्होंने कहा कि जहां समस्या हो वहां तो औरत निराकरण कराएं उन्हें नहीं कहा कि इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे अपने ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर भ्रमण कर पंजीयन कराएं समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कराएं और उन्होंने कहा कि जब तक उस क्षेत्र के सभी पात्र हितग्राहियों का पंजीयन नहीं हो जाता तब तक उस स्थान पर सेवर 30 अप्रैल तक जारी रहेगा।