Uncategorized

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ली किसानों की शोध ओलावृष्टि क्षेत्रों का लिया जायजा

टिकेश्वर निषाद की रिपोर्ट

भोपाल मध्य प्रदेश  मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज निवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ओलावृष्टि से हुई फसलों की क्षति और किसानों को हुए नुकसान का आकलन करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ओलावृष्टि के कारण निर्मित संकट में सरकार किसानों के साथ खड़ी है। ओलावृष्टि से प्रभावित जिलों में सर्वे दल गठित कर सर्वे का कार्य आरंभ कर दिया गया है। एक सप्ताह में सर्वे कार्य पूर्ण कर किसानों को तत्काल राहत उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सर्वे में कोई लापरवाही ना हो, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ सर्वे हो और प्रत्येक प्रभावित किसान को राहत मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाए। सर्वे के लिए राजस्व ,कृषि और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभागों के अमले के संयुक्त दल गठित किए जाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *