Uncategorized
एक्सीडेंट को देख काफला रुकवा कर देखने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
टिकेश्वर निषाद की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले के गुजरते समय आज सुबह एक एक्सीडेंट की घटना हुई तो मुख्यमंत्री ने तुरंत काफिले को रुकवाया और दुर्घटना के बाद सहमे दो युवकों को देखकर वे उनके पास गए। उन्हें सांत्वना दी और तुरंत अस्पताल भिजवाया।
आज सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में स्मार्ट पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम के बाद लालघाटी में एक कार्यक्रम के लिए जा रहे थे। जब उनका काफिला वीआईपी रोड से गुजर रहा था तो कुछ लोग भीड़ लगाकर खड़े थे और दो युवक नए कपड़े पहने थे लेकिन दर्द से कराह रहे थे। उन्होंने काफिला रुकवाया और उन युवकों के पास पहुंचे। इनमें से एक खानूगांव का साजिब था तो दूसरा उसका मित्र था। दोनों ईद मनाने जा रहे थे कि दुर्घटना के शिकार हो गए। सीएम ने अपने सुरक्षाकर्मियों को दोनों युवकों को अस्पताल भिजवाकर इलाज के लिए कहा।