धरमपुरी विधायक निवास सिमराली पर हुआ मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत
मध्य प्रदेश स्टेट हेड सोभाग प्रजापति
धरमपुरी विधायक निवास सिमराली पर हुआ मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत
धामनोद धरमपुरी
आज खरगोन जिले के बेड़िया में हुई जनसभा को संबोधित करने सड़क मार्ग से जा रहे मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव आज विधायक कालू सिंह ठाकुर के निवास सिमराली पर रुके। जहां विधायक ठाकुर ने मुख्य मंत्री को साफा एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। सैकड़ों की संख्या में आज भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे। ढोल नगाड़ों एवं पटाखों से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य मंत्री जी को विधायक श्री ठाकुर ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाते हुए ज्ञापन सौंपा। और नए विकास प्रस्ताव का पत्र दिया। इस अवसर पर धरमपुरी विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष करण काहिर ,प्रशांत शर्मा, रघु निनामा एवं लोकेंद्र चौधरी एवं पदाधिकारी और विधायक प्रतिनिधि शामिल रहे। विधायक प्रतिनिधि निलेश माहेश्वरी ने बताया कि धामनोद के विकास कार्यों को लेकर विधायक श्री ठाकुर ने मुख्य मंत्री से व्यक्तिगत चर्चा करी। एवं गुजरी स्थित कारम नदी पर बन रहे स्टॉप डेम का अवलोकन करवाया।