रेत माफियाओं से खनिज विभाग व पुलिस का ‘गठजोड़’,,
रेत माफियाओं से खनिज विभाग व पुलिस का ‘गठजोड़’
गंजबासौदा रेत माफिया सुमित मिश्रा ने बनाया मंदिर को अपना निशान फोटो में आप साफ देख सकते हैं कि किस कदर रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। उन्हें जरा भी पुलिस और सरकार का कोई खौफ नहीं है।केवट सामाज के जन प्रतिनिधि सदस्य और उनके साथी अवैध खनन कर श्री राम जानकी केवट राज मंदिर निर्माण समिति निवोदिया तहसील गंजबासौदा जिला विदिशा में समस्त केवट समाजबंधु पिछले 60 वर्षों से केवट समाज सामूहिक विवाह सामाजिक संस्कृति कार्यक्रम उक्त केवट समाज मंदिर प्रांगण में करते चले आ रहे हैं उक्त स्थान पर सुमित मिश्रा निवासी पंडा पूरा गंज बासौदा आदि बेतवा रिपटा घाट से रेत लाकर अवैध रूप से उत्खनन कर केवट समाज मंदिर परिसर में समिति के बिना अनुमति के और जोरजबरदस्ती दादागिरी से भंडारण उक्त स्थान पर सुनील मिश्रा आदि द्वारा किया जा रहा है लगभग 150 डंपर ट्रक रेत भंडारण उक्त स्थान पर सुमित मिश्रा आदि द्वारा किया जा रहा हे
रेत माफिया सुमित मिश्रा ने मंदिर परिसर में लगे पौधों को भी किया नष्ट
श्री राम जानकी केवट राज मंदिर परिसर में लगे ऑक्सीजन उद्यान को भी इस रेत माफिया ने रेत के ढेरों से सैकड़ों पेड़ पौधे नष्ट कर दिए यह सब कुछ जान कर भी विदिशा जिले के आला अधिकारी मूकदर्शक बने बैठे हुए हैं आखिर इस रेत माफिया से उच्च अधिकारियों की किस तरह की गठजोड़ है यह भी विचारणीय विषय है
केवट समाज के सदस्यों को पेड़ पर उल्टा लटकाने की दी जा रही धमकी
मना करने पहुंचे समिति अध्यक्ष एवं सदस्य गणों को पेड़ पर उल्टा लटका कर जान से मारने की धमकी देता है सुनील मिश्रा द्वारा उक्त धार्मिक स्थान पर रेत भरने के काम पर पाले गये गुंडे बदमाशों को भेजता है जो मंदिर परिसर में शराब व गांजा पीकर श्रद्धालु के साथ हरकतें करते रहते हैं जिसके कारण मंदिर में आने जाने वाले महिला पुरुष श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है ग्राउंड का विरोध करने गए समाज के लोगो के साथ सुमित मिश्रा के पाले गए गुंडे
बदमाशों ने केवट के सदस्यों को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई
अवेध रेत के स्टाक का विरोध करने पहुंचे थे केवट समाज के सदस्य
पूरे प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ चल रहे अभियान के बावजूद भी विदिशा जिले के आला अधिकारी सुमित मिश्रा के आगे क्यों नतमस्तक है केवट समाज के अध्यक्ष व सदस्यों द्वारा दिनांक 28,10,21,को आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की गई व रेत माफिया सुमित मीश्रा के खिलाफ आज दिनांक 2,10,21 तक क्यों कार्यवाही नही की जा रही क्या पुलिस भी सुमित मिश्रा का साथ देने में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है क्या केवट समाज के साथ कोई बड़ी अनहोनी का इंतजार थाना प्रभारी वाह एसडीओपी द्वारा किया जा रहा है
सुमित मिश्रा को मिल रहा है राजनीतिक संरक्षण
सूत्रों के मुताबिक सुमित मिश्रा के ऊपर एक जनप्रतिनिधि का हाथ क्या जनप्रतिनिधि को इन माफियाओं को संरक्षण देने के लिए जनता चुनती है अब देखना ये होगा की जनप्रतिनिधि इस माफिया को तब तक बचा पाते हैं या फिर इसके साए पर से हाथ हटाते हैं यह भी विचारणीय विषय बन चुका है
पुलिस प्रशासन बना सुर्खियों का केंद्र
जब मीडिया ने एसडीओपी से चर्चा करना चाहा तो साहब ने पहले तो 2 बार आवाज नहीं आ रही कहकर आपना पल्ला झाड़ लिया जब पत्रकार द्वारा तीसरी बार फोन लगाया गया तो एसडीओपी पत्रकार से बोले कहा रहते में साजनबाद मे रहता हूं
मेने समस्या हल करने का प्रयास किया है में वर्जन देने के लिए अधिकृत नही हु क्या जनता की समस्या का हल करने की कोशिश करना व दूसरी ओर माफियाओं को खुलेआम संरक्षण देना इन जैसे जनता के सेवक को ऐसी बात करना सोभा देती हैं निरन्तर,,,,,,