सरकार के आदेश की अवहेलना करना और तीसरा बच्चा पैदा करना महिला शिक्षक को पड़ा भारी
तीसरे बच्चे की जान चली गई सरकारी नौकरी
मध्य प्रदेश के 1 सरकारी स्कूल की टीचर को तीसरा बच्चा पैदा करना पड़ गया महंगा मध्य प्रदेश शासन के नियमानुसार आगर मालवा जिले की माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती रहमत बानो को लोक शिक्षा संचनालय मध्य प्रदेश भोपाल के आदेश के बाद तीसरी संतान होने के उपरांत विभाग से बर्खास्त कर दिया है महिला टीचर ने कहा कि वह सरकार के इस फैसले के बारे में जानती थी लेकिन अगर वह गर्भपात कराती तो उसकी जान चली जाती ऐसे में उसने अपनी संतान को जन्म देना उचित समझा 2003 में संविदा वर्ग 2 में नौकरी मिली थी रहमत बानो को श्रीमती बानो तीसरे बच्चे के नियम के बारे में बखूबी जानती थी लेकिन जब उनको गर्वअवस्था का मालूम चला देर हो चुकी थी डॉक्टर ने गर्भपात करने के लिए मना कर दिया और कहा कि अगर आप गर्भपात कर आती हैं तो आपकी जान जा सकती है श्रीमती बानो को अपने बच्चों की भविष्य की चिंता सता रही है श्रीमती बानो सरकार के इस फैसले के खिलाफ कोर्ट में फैसले को चुनौती देंगे