भोपालमध्य प्रदेश
शिक्षक दिवस के एक दिन पूर्व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरबई के छात्र-छात्रा बने शिक्षक विद्यालय को संभाल निभाई शिक्षक की जिम्मेदारी
रायसेन मध्य प्रदेश
शा० उoम० विद्यालय खरबई में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में विद्यार्थियों में शिक्षा व परीक्षक के महत्व को तथा शिक्षक की भूमिका’ के साथ प्रशासनिक व्यवस्था की समय विक्रमित करना है। इस क्रम में विद्यार्थियों ने प्राचार्य से लेकर चतुर्थ अनी कर्मचारी की भूमिका निभाई, हमने उनमें ‘विषय शिक्षक’ कक्षा का वातावरण, अनुशासन, आत्मविश्वास, सहयोग ब नेतृत्व करने का गुण विकसित करता है।
बच्चों ने पुस्तकालय – योग- प्रयोगशाला, खेल आदि विद्यालयीन गतिविधियों का प्रार्थनामत्र से लेकर समापन एम तक उत्साह व उमंग किया। शिक्षकों के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर पुरस्कृत किया गया।