भोपालमध्य प्रदेश

ग्वालियर से भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी, दतिया, झांसी जाने वाली बसों के मार्ग निर्धारण हेतु कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ किया बस से भ्रमण 

ग्वालियर से भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी, दतिया, झांसी जाने वाली बसों के मार्ग निर्धारण हेतु कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ किया बस से भ्रमण

विभिन्न मार्गों में सुधार हेतु प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश

शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और शहर के प्रमुख मार्गों से होकर अन्य शहरों की ओर जाने वाली बसों को कैसे व्यवस्थित रूप से संचालित किया जाए, इस उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने अंतर्राज्यीय बस स्टेण्ड से शहर के आउटर मार्गों का बस के माध्यम से भ्रमण कर अवलोकन किया। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय सहित नगर निगम, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्मार्ट सिटी, परिवहन विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी बस में भ्रमण कर विभिन्न मार्गों का अवलोकन किया।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से शहर के अंदर संचालित हो रहे बस स्टेण्डों से जो अन्य शहरों को जिसमें झांसी, शिवपुरी, डबरा, भिण्ड, मुरैना एवं अन्य शहरों को जो बसें संचालित होती हैं उन्हें आगामी दिनों से स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित किए गए अंतर्राज्यीय बस स्टेंड से संचालित करने के उद्देश्य से विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर कार्ययोजना तैयार करने के लिये गुरुवार को विभागीय अधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण कर मार्गों का अवलोकन किया।

कलेक्टर श्रीमती चौहान एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने अंतर्राज्यीय बस स्टेंड से बस में सवार होकर भिण्ड जाने के लिये दीनदयालनगर, हवाई अड्डा के साथ ही ग्वालियर बाइपास होते हुए शिवपुरी लिंक रोड, नया गांव तिराहा से ग्वालियर हाईवे होते हुए पुन: अंतर्राज्यीय बस स्टेंड तक का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान मार्गों में जो भी सुधार किए जाना हैं, उनका प्रस्ताव तैयार कर आगामी दिनों में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्णय लिए जायेंगे।

दीनदयालनगर में रेत परिवहन करते दो ट्रकों की जाँच की गई

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बस से भ्रमण के दौरान दीनदयाल नगर के टाइगर चौराहे पर दो ट्रकों को रेत परिवहन करते हुए देखने पर अधिकारियों को तत्काल उन्हें रोककर उनके कागजों की जांच करने के निर्देश दिए। खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त दल ने दोनों ट्रकों की विस्तार से जाँच की है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जाँच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रतिवेदन के आधार पर आगामी कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *