Corona कर्फ्यू के दौरान मोटा मुनाफ़े की लालच में अवैध रुप से शराब विक्रय करने वाले तस्करों को i20 कार समेत किया गिरफ्तार
भोपाल पुलिस
थाना बागसेवनिया
Corona कर्फ्यू के दौरान मोटा मुनाफ़े की लालच में अवैध रुप से शराब विक्रय करने वाले तस्करों को i20 कार समेत किया गिरफ्तार
कार से 50 हजार रुपये कीमती 7 पेटी goa व्हिस्की बरामद
कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी कोरोना कर्फ्यू के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अवैध रूप से शराब विक्रय/तस्करी करने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में लगातार आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में चेकिंग के थाना बागसेवनिया पुलिस द्वारा नंदगांव के पास i20 कार MP04CY8144 को रोककर चेकिंग की, जिसमें 7 पेटी GOA व्हिस्की करीब 63 लीटर अवैध रूप से पाई जाने पर आरोपी 1. शुभम धनेलिया (वाहन मालिक) कार क्र I-20 कार MP04CY8144) एवं 2. सतीश रावत के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी-
1. शुभम धनेलिया पिता स्वर्गीय रमेश चंद्र धनेलिया उम्र 23 वर्ष निवासी मकान नंबर 365 अर्चना कौम्पलेक्स के सामने माता मंदिर टीटी नगर भोपाल ।
2. सतीश रावत पिता राजकुमार रावत उम्र 25 वर्ष निवासी सूरज नगर बरखेड़ी रातीबढ भोपाल।