भोपालमध्य प्रदेश
बीजेपी के सीनियर नेता प्रभात झा की तबियत बिगड़ी, हॉस्टिपल पहुंचे सीएम, दिल्ली एयरलिफ्ट करने की तैयारी
एम. जी सरबर की रिपोर्ट
भोपाल: मध्य प्रदेश बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बीजेपी के सीनियर नेता प्रभात झा की तबियत बिगड़ गई है। उन्हें भोपाल के बंसल अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्रभात झा को एयरलिफ्ट के माध्यम से भोपाल से दिल्ली ले जाने की तैयारी है। तबियत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही सीएम मोहन यादव अस्पताल पहुंचे। वहीं, केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रभात झा को देखने के लिए पहुंच गए हैं। प्रभात झा दो बार राज्यसभा सांसद रहे हैं। ग्वालियर-चंबल के कद्दावर नेताओं में शामिल हैं।