जिला सहकारी बैंक के शताब्दी वर्ष के अवसर पर ग्राहक मिलन एवं सम्मान समारोह सम्पन्न
धामनोद से संवाददाता सोभाग प्रजापति
जिला सहकारी बैंक के शताब्दी वर्ष के अवसर पर ग्राहक मिलन एवं सम्मान समारोह सम्पन्न
धामनोद , जिला सहकारी बैंक धार के शताब्दी वर्ष के अवसर जिला बैंक के महाप्रबंधक के के रायकवार एव उपायुक्त सहकारिता एवं बैंक प्रशासक सुश्री वर्षा श्रीवास के मार्गदर्शन में धामनोद शाखा कार्यालय में ग्राहक सम्मान समारोह एवं सहकारिता संगोष्ठी रखी गई जिसमें समस्त आगंतुकों का अतिथि के रूप में तिलक लगाकर मोतियों की माला से स्वागत किया गया धार से आए विपणन अधिकारी सौरभ समकारिया, लेखा प्रभारी विकास लाड़ , सहकारिता निरीक्षक रमेश पेंडारकर, जनता मार्केटिंग प्रबंधक विजय पाटीदार, मां नर्मदा ग्रुप आफ एजुकेशन के डायरेक्टर डॉ मनोज नाहर , रोटरी क्लब अध्यक्ष मनीष छाबड़ा आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया शाखा प्रबंधक संजय वाणी, ने शाखा धामनोद की जानकारी दी, रमेश पेडारकर द्वारा बताया गया कि सहकार से समृद्धि योजना के अंतर्गत सहकारिता में नवाचार चल रहा है आने वाले समय में सहकारिता में बड़ा बदलाव आने वाला है संस्थाएं कंप्यूटराइज हो रही है जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी साख सहकारी संस्थानों में हो रही डिपॉजिट का 30% जिला बैंक में नियोजन करना आवश्यक है विकास लाड़ द्वारा बताया गया कि धार बैंक कि कुल डिपाजिट का 10% धामनोद शाखा की डिपाजिट है अमानत संग्रहण में धामनोद शाखा जिले में प्रथम हे इसका ग्राफ ओर बढ़ाने की आवश्यकता हे शताब्दी वर्ष में विशिष्ट जमा योजना चल रही हे जिसमें 555 दिन के लिए 7.25ओर 1000दिन के लिए 7.35 % ब्याज दिया जाएगा व वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा हे सौरभ समकारिया द्वारा जिला बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले समय में बैंक की शाखों को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें नेट बैंकिंग एवं यूपीआई जैसी सुविधाएं भी बैंक को प्राप्त होने वाली है
इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार गण, अमानत दर एवं किसान सदस्य के साथ हिम्मत सिंह चौहान अजय पाटीदार मोहन यादव रमेश केवट चंद्रशेखर पूनिया मुक्ता वर्मा मनीष राठौर मनीष यादव उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन एवं आभार राजेश पारीक द्वारा किया गया