भोपालमध्य प्रदेश

लता मंगेशकर के इंदौर में लता मंगेशकर ऑडिटोरियम  पूरे विश्व को अपनी आवाज से मंत्र मुक्त कर देने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जन्मस्थली इंदौर

इन्दौर से रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट

लता मंगेशकर के इंदौर में लता मंगेशकर ऑडिटोरियम

पूरे विश्व को अपनी आवाज से मंत्र मुक्त कर देने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जन्मस्थली इंदौर में स्वर और गीत संगीत की साधना करने वालों के लिए लता मंगेशकर ऑडिटोरियम एक बड़ी सौगात है। इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा नई पीढ़ी को लता जी के और इंदौर के रिश्तो से रूबरू कराने के लिए इस सभागार का निर्माण किया गया है। इस ऑडिटोरियम में लता जी के चित्रों की एक दीघा है जो की सभी को अपनी ओर आकर्षित करती है।

लता मंगेशकर ऑडिटोरियम की मुख्य विशेषताएं

• भारत रत्न स्वर कोकिला स्व लता मंगेशकर की स्मृति में निर्मित ।

• इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा । लाख वर्ग फीट क्षेत्रफल पर निर्मित ।

• 1200 दर्शकों की क्षमता के लिये 31 करोड़ रुपये की राशि से निर्मित |

• अत्याधुनिक साउंड सिस्टम

* पूर्णत सेंट्रली एयर कंडीशन्ड ऑडिटोरियम

* दो ग्रीन रूम ।

• महिला एवं पुरुषों हेतु पृथक – पृथक शौचालय

* अंडरग्राउंड पार्किङ्ग 2 व्हीलर के लिये

* ऑन ग्राउंड पार्किंग 4 व्हीलर के लिए।

* फायर फायटिंग सिस्टम एवं बेहतर प्रकाश, एकाउस्टिक सिस्टम |

* रिमोट से संचालित पर्दै एवं लाइट ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *