मोहन कैबिनेट के फैसले प्रदेश के निगम मंडल में विभागीय मंत्री ही अध्यक्ष होंगे,अभी तक अधिकारी अध्यक्ष होते थे,मगर अब मंत्री अध्यक्ष होंगे
भोपाल से एम जी सरबर की रिपोर्ट
*भोपाल*
*मोहन कैबिनेट के फैसले*
*प्रदेश के निगम मंडल में विभागीय मंत्री ही अध्यक्ष होंगे,अभी तक अधिकारी अध्यक्ष होते थे, मगर अब मंत्री अध्यक्ष होंगे*
*सोयाबीन की एमएसपी बढ़ाने और 4800 रु प्रति क्विंटल करने को लेकर राज्य सरकार केंद्र को पत्र लिखेगी,, ताकि किसानों को बाजार भाव के अनुसार न्यूनतम राशि सरकार से मिल सकें*
*कैबिनेट बैठक में प्रदेश के संभाग, जिलों, तहसीलों के लिए गठित पुनर्गठन आयोग को मंजूरी मिली है*
*उज्जैन में पवित्र क्षिप्रा नदी में वर्षभर प्रवाह बनाए रखने के लिए 614 करोड़ रु की परियोजना को मंजूरी मिली हैं*
*केबिनेट बैठक में इंदौर के पास पीथमपुर इंडस्ट्रीज एरिया में पीपीपी मोड पर बनने वाले मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क को लेकर चर्चा हुई,, जिससे साढ़े चार हजार लोगो को रोजगार मिलेगा,, इसमें कई सुविधाएं होंगी*
*स्वास्थ्य विभाग के लिए नवीन पद स्वीकृत किए गए है*
*सागर में हॉस्पिटल को अपग्रेड किया जायेगा,, 750 बेड से 1100 बेड की क्षमता वाला हॉस्पिटल बनाया जायेगा,साथ ही वहां मेडिकल की सीट बढ़कर 250 हो जाएंगी*
*बुंदेलखंड में तेंदूपत्ता उद्योग को पुनर्जीवित किया जायेगा,, बीड़ी उधोग को बढ़ावा दिया जाएगा,,