भोपालमध्य प्रदेश

संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने ईएजी प्लेनरी दल के इंदौर आगमन को लेकर व्यवस्थाओं और प्रबंधों के संबंध में बैठक ली।

रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट

संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने ईएजी प्लेनरी दल के इंदौर आगमन को लेकर व्यवस्थाओं और प्रबंधों के संबंध में बैठक ली।

ईएजी प्लेनरी दल के इंदौर आगमन को लेकर की जाने वाली व्यवस्थाओं और प्रबंधों के संबंध में संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, एडिशनल कमिश्नर पुलिस श्री अमित सिंह, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री दिव्यांक सिंह, उपायुक्त श्रीमती सपना लोवंशी सहित इंदौर एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में वीसी के माध्यम से धार कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

संभागायुक्त श्री सिंह ने ईएजी प्लेनरी दल के प्रतिनिधियों एवं ऑब्जवर्स के आगमन से लेकर पूरे भ्रमण कार्यक्रम के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट इंदौर पर प्रतिनिधिगण एवं ऑब्जर्वर के आगमन पर स्वागत सहित अन्य सुरक्षा प्रबंधों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि दल सदस्यों के प्रत्येक वाहन में लाइजनिंग एवं पुलिस ऑफिसर नियुक्त किए जाएं। उन्होंने खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि आगन्तुक मेहमान जिस भी स्थल पर रूकेंगे वहाँ फायर, इलेक्ट्रीसिटी सहित अन्य सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित हो। एक कंट्रोल रूम भी एक्टिव किया जाए। उल्लेखनीय है कि 25 से 29 नवम्बर को ईएजी प्लेनरी देशों के प्रतिनिधि, ऑब्जर्वर इंदौर और धार जिले के प्रवास पर रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *